समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार ने किया इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन। Samastipur News

• उन्होंने मंच से कहा अब कभी भी नफरती पार्टियों के साथ नही जाएंगे


• सभी जाति धर्म के लोग के साथ बिहार के विकास में अपना योगदान दें ! नीतीश कुमार



 समस्तीपुर जिले को एक बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया। 11 एकड़ में बने  इस इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में कुल 75 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। 




जिसका 14 अक्टूबर 2022 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उद्घाटन किया गया। प्रशासन के द्वारा काफी चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस इंजीनियरिंग कॉलेज में चार विषयों की पढ़ाई होती है और यह जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में अवस्थित है। कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा स्थल पर लोगों को संबोधित भी किया। बता दें कि इस इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण वर्ष 2021 में ही पूर्ण कर लिया जाना था। लेकिन बताया जाता है कि कोरोना महामारी के कारण इसके निर्माण में देरी हुई। समस्तीपुर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के बाद पूरे जिले में खुशी की लहर है। बताया गया कि इस वर्ष कम्प्यूटर साइंस की 60 सीटें जोड़कर अब 300 सीटों पर चार क्षेत्रों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी। इस संकाय से यहां वर्ग संचालन होगा। छात्रावास भी इस माह शुरू हो जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जीवन में कभी भी वह बीजेपी के साथ नहीं जाने वाले हैं। उन्होंने बिना नाम लिए हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा अटल आडवाणी वाली भाजपा नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जो पहले लोग थे, वे काम करते थे। लेकिन अब बीजेपी पहले जैसी नहीं है। 



सीएम नीतीश ने कहा कि अटल बिहार, वाजपेयी हो, या लालकृष्ण आडवाणी या फिर मुरली मनोहर जोशी हो, ये सभी खुब काम करते थे। लेकिन अभी की बीजेपी काम से ज्यादा प्रचार करने में लगी रहती है।देश मे सिर्फ एक दूसरे जाति धर्मो के बीच नफरत का बीज बो रही है ! मौके पर बिहार सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास एवं समस्तीपुर के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, विज्ञान एवं प्रोधौगिक मंत्री सुमित कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी,विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रणविजय साहू, अशोक कुमार मुन्ना, वीरेंद्र पासवान, डॉ अजय कुमार, विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार, ज़िप अध्यक्ष खुशबू कुमारी, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हृदय कांत आदि मौजूद थे !

Previous Post Next Post