समस्तीपुर: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 



समस्तीपुर ! बाल विवाह मुक्‍त भारत अभियान में मैं प्रभात कुमार प्रयास जुवेनाइल ऐड सेंटर समस्तीपुर से समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखंड के 25 गावँ में अपनी टीम के सहयोग से आज मोमबत्ती जलाकर जुलस निकला है।




बाल विवाह और बच्‍चों के यौन शोषण को रोकने के लिए भारत में कई कानून होने के बावजूद आज भी हर साल कम से कम 15 लाख बेटियां बाल विवाह का शिकार हो जाती हैं। इनकी शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य व सुरक्षा को सुनिश्चित करने में बाल विवाह सबसे बड़ी बाधा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर जिले में हर साल औसतन बाल विवाह का एक ही केस दर्ज किया जाता है। यह चिंताजनक बात है। नोबेल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित श्री कैलाश सत्‍यार्थी ने लोगों को जागरूक कर बाल विवाह के प्रति उनकी सोच व व्‍यवहार में बदलाव लाने और बच्‍चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है। इसी के लिए उन्‍होंने तीन साल तक चलने वाले ‘बाल विवाह मुक्‍त भारत’ अभियान की शुरुआत की है। 

अभियान के तीन मुख्‍य लक्ष्‍य हैं 

1 . कानून का सख्‍ती से पालन हो, यह सुनिश्चित करना। 

2 . बच्‍चों की सहभागिता बढ़ाना और उनका सशक्‍तीकरण करना। 

3 . यौन शोषण से बच्‍चों को सुरक्षा देना। 


अभियान का उद्देश्‍य सामाजिक व्‍यवहार व सोच में बदलाव लाकर बाल विवाह रूपी अपराध को खत्‍म करना है। इसकी शुरुआत आज से हो गई है, जिसके तहत 300 से ज्‍यादा जिलों में लाखों महिलाओं ने मशाल जुलूस निकाला, ताकि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसमें देशभर के करोड़ों लोगों ने हिस्‍सा लिया।

Previous Post Next Post