समस्तीपुर: अतिक्रमणकरियो पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, अतिक्रमणकारियों ने चलाया ईट पत्थर। Samastipur News

 

• पुलिस प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों ने चलाया ईट पत्थर


• कई पुलिस कर्मी ज़ख्मी, नगर आयुक्त को लगी गंभीर चोट


समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की पुलिस पर फल दुकानदारों ने पथराव शुरू कर दिया जिस दौरान वही अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर पर भी फुटकर दुकानदारों ने पथराव कर तोड़फोड़ किया इस दौरान  मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है जिले के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड




 बाजार स्थित सड़क किनारे लगे जाम फल दुकानों को पूजा सामग्री की दुकानों को पुलिस ने हटाना शुरू किया इसी बीच आक्रोशित फुटकर दुकानदारों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुऐ पथराव करना शुरू कर दिया पुलिस ने भी लोगों पर जमकर डंडे बरसाए इस दौरान कई लोग जख्मी भी हो गए वह इस मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं बता दें कि समस्तीपुर में धनतेरस को लेकर बाजार सज चुके थे दिवाली को लेकर रंग-बिरंगे सामान्य बाजारों की रौनक बढ़ा रही थी तभी पुलिस का अतिक्रमण बुलडोजर पहुंचा और देखते ही देखते बाजार रण क्षेत्र में तब्दील हो गया । फुटकर दुकानदारों के द्वारा पत्थरबाजी में नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी का सिर फट गया जिसे लोगों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका ईलाज़ किया जा रहा है ! वहीं अतिक्रमणकरियो के पथराव में कई महिला पुलिस कर्मियों को भी गंभीर चोटें लगी है ! इस बाबत पूछे जाने पर युवा समाजसेवी नीलेश कुमार अप्पू ने बताया कि फुटकर दुकान ब्याज पर पैसा लेकर धनतेरस एवं आस्था का महान पर्व छठ पूजा को लेकर पूजा का सामग्री सड़क किनारे बेचकर अपने एवं अपने परिवार का पर्व को लेकर कपड़े वगैरह ले पाते है शुक्रवार को फुटकर दुकानदारों को बिना सूचना दिए उजार देना न्यायोचित नही है अगर प्रशासन को अतिक्रमण खाली कराना था तो छठ पूजा के बाद ! सरकार गरीबी ही नही गरीबों को ही मिटाना चाहती है ! अतिक्रमण को लेकर बाज़ारो में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है !

Previous Post Next Post