समस्तीपुर: प्रियंका ने रची थी अपने भाई लालू की हत्या की साज़िश ! एसपी। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा 


प्रियंका अपनी शादी से खुश नही थी


पाँच अक्टूबर को उसकी विदाई थी पर व अपने प्रेमी से मिलकर अपने भाई की हत्या करवा दी


समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में बीते दशहरा को जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजना पंचायत के बांकीपुर गांव की है। मृतक की पहचान इसी गांव के सुरेंद्र राय के 26 वर्षीय पुत्र लालू राय रूप में की गई थी। 




मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने प्रेस वार्ता कर इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि लालू राय के हत्या के पीछे उसकी अपनी चचेरी बहन प्रिंयका कुमारी थी, प्रियंका की शादी उसके मर्ज़ी के खिलाफ हुआ था वो ससुराल में नही रहना चाहती थी बीते पाँच अक्टूबर को प्रियंका की विदाई थी तभी व आनन फानन में अपने प्रेमी से मिलकर अपने भाई लालू राय की हत्या करवा दी ताकि विदाई को टाला जा सके ! उन्होंने बताया कि प्रियंका ने अपने प्रेमी अमित कुमार से मिलकर अपने पति की भी हत्या करवाने के लिए भाड़े के अपराधियों से सांठगांठ किया था पर वो सफल नही हो सकी ! पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने इस घटना को लेकर एक एसआईटी टीम का गठन डीएसपी सदर मो0 शेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में किया गया था जिसमे कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार,पुअनि अनिल कुमार पुअनि संजय कुमार सिंह, पुअनि अखिलेश कुमार,पीएस आई राहुल कुमार,को शामिल किया गया था ! तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले हत्या की साज़िश रचने वाली प्रियंका कुमारी पुत्री वीरेंद्र राय, बांकीपुर अजना कल्याणपुर, अमित कुमार राय पे बीरबल राय मनियरपुर थाना वारिसनगर, एवं अभिनंदन कुमार पे रामाश्रय सहनी मनियरपुर थाना वारिसनगर को गिरफ्तार किया गया है, सभी ने हत्या मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है ! पुलिस ने इन अपराधियो के पास से एक बाइक, एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा 11 ज़िंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल को बरामद किया है !

Previous Post Next Post