झुन्नू बाबा
समस्तीपुर चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का सोमवार को अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया है। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालु शहर के विभिन्न घाटों के समीप पहुंचे और पूरे धार्मिक विधि विधान से पूजा- पाठ करने के बाद उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया।
समस्तीपुर नगर क्षेत्र के मगरदही घाट, सीढ़ी घाट अयोध्या घाट धरमपुर घाट मथुरापुर घाट अकबरपुर घाट समेत कल्याणपुर प्रखंड के बेरहेत्ता गाँव के पोखड़ घाट पर रूबी देवी, काजल कुमारी समेत सैकड़ो महिलाओं के अलावा उजियारपुर के कमला गाँव स्थित पोखड़ को नया जीवन देने वाले गुवाहाटी आसाम से आये राजू सहनी ने बताया कि मैं छठ पूजा को लेकर अपने गाँव आया तो देखा घाट की स्थिति काफी दयनीय है तो अपने निजी कोष से इसे साफ सफाई करवाया, लाइटिंग की व्यवस्था एवं कई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। वहीं कल्याणपुर के बेरहेत्ता गाँव के पोखड़ स्थित छठ घाट पर रूबी देवी, काजल कमार समेत कई महिलाओं ने अर्ध्य