झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कौनेला में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा घायल शिक्षक को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया। जहां घायल शिक्षक का इलाज जारी है।
शिक्षक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ निवासी राम सेवक के रूप में हुई है। बताया गया कि शिक्षक रामसेवक बेगूसराय जिले के मंसूरचक में पदस्थापित है। घटना के संबंध में बताया गया कि शिक्षक रामसेवक स्कूटी से अपने स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान कौनेला जेल के पास पहले से घात लगाए एक युवक ने उन पर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में शिक्षक राम सेवक ने बताया कि वर्ष 1983 में उसकी पहली शादी हुई थी और शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। इससे संबंधित मामला समस्तीपुर कोर्ट में चल रहा है। इस दौरान उसने दूसरी शादी कर ली। कुछ दिन पूर्व उनकी पहली पत्नी का बेटा उसके पास पहुंचकर परिसंपत्ति में हक की मांग करने लगा। जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।