समस्तीपुर से सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए-कृष्ण कुमार। Samastipur Railway News

 

हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े


झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर  ! जेडआरयूसीसी,पूर्व मध्य रेल के सदस्य सह पत्रकार कृष्ण कुमार ने यात्रियों की सुविधा के लिए सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर समस्तीपुर से चलाने की मांग की है। पटना में आयोजित जेडआरयूसीसी की द्वितीय बैठक मे सदस्य कृष्ण कुमार ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम कुमार को यात्रियों से सम्बंधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। 

हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े




श्री कुमार द्वारा सौपे गए मांग पत्र मे दरभंगा से अजमेर तक चलने वाली 05537/38 ट्रेन को नियमित रूप से भाया कोटा चलाने ,गाड़ी संख्या 18181 /18182 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस ट्रेन का रूट विस्तार कर थावे से पडरौना एवं कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर स्टेशन तक चलाने, मिथिलांचल व उत्तर बिहार के यात्रियों की सुविधा हेतु 22531 ट्रेन का छपरा से विस्तार कर दरभंगा से चलाने की मांग बैठक मे उठाया। इसके अलावे पटना-अहमदाबाद 12947/48 एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर इस ट्रेन को समस्तीपुर या दरभंगा से चलाने और समस्तीपुर से एलएलटी के बीच चलने वाली बंद ट्रेन 01043/ 01044 स्पेशल ट्रेन को कैंसर मरीज समेत अन्य यात्रियों की सुविधा हेतु रेगुलर ट्रेन के रूप मे पुनः समस्तीपुर से प्रतिदिन चलाने का मुद्वा भी इस बैठक मे जोरदार ढंग से उठाया। इसको लेकर समस्तीपुर की जनता ने कृष्ण कुमार को साधुवाद देते हुए कहा कि आज के समाज में कृष्ण कुमार जैसे पत्रकार की जरूरत है जो जन सरोकार को लेकर हमेशा आगे की पंक्ति में खड़े होकर जनता की आवाज़ बुलंद करते हैं !

Previous Post Next Post