बिहार में सात राजनीतिक दलों का महागठबंधन, मेयर पद प्रत्याशीयों ने किया नामांकन दाखिल। Samastipur Election News


समस्तीपुर में मेयर पद के लिए महागठबंधन की प्रत्याशी के रूप में संध्या हजारी ने नामांकन दाखिल किया है


शुक्रवार को काँग्रेस नेत्री अनिता राम ने भी मेयर पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया


समस्तीपुर ! नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है इसको लेकर जिला काँग्रेस कार्यालय में महागठबंधन के सभी दलों का एक अहम बैठक बुलाई गई थी जिसमे महागठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्ष ने एक स्वर में मेयर पद के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी का समर्थन किया है वही ताजपुर नगर परिषद के सभापति पद के लिए ऐपवा की जिलाध्यक्ष वंदना सिंह का समर्थन करने का ऐलान कर दिया गया था




 पर शुक्रवार को काँग्रेस नेत्री अनिता राम ने भी मेयर पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है जिससे महागठबंधन में उपहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वही अनिता राम के नामांकन के बाद उनके आवास पर जदयू के कई नेता बैठक करते हुए दिखाई दिये हैं !





 ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अनिता राम ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है, ऐसे में दोनों प्रत्याशियों को लेकर राजनीति गलियारों में विभिन्न प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म दिखाई दे रहा है ! अब देखना ये होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है ! वहीं सूत्रों की माने तो मेयर पद की तीसरी प्रत्याशी सुनीता देवी की स्थिति इन दोनों उम्मीदवारों में अब तक काफी बेहतर दिखाई दे रहा है ! जानकारों की माने तो अगर अनिता राम को महागठबंधन के नेता नही मना पायें तो इसका सीधा फायदा सुनीता देवी को मिलता दिख रहा है ! वहीं राजनीति के कई चाणक्य ये भी मानकर चल रहे हैं कि मेयर पद पर सीधी टक्कर संध्या हजारी एवं सुनीता देवी के बीच ही है ,अनिता राम को लोग डम्मी उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं !

Previous Post Next Post