समस्तीपुर: मेयर पद के लिए दो एवँ विभिन्न वार्डो के दर्ज़नो वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। Samastipur Election News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर/नगर निकाय चुनाव के बिगुल बज गया है इसके तहत चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है हार जीत के गणित के साथ शुक्रवार मेयर पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है तो वही अलग अलग वार्ड पार्षद पद के लिए दर्ज़नो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है वार्ड नं 19 से चंदन कुमार ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है  वार्ड नं 23 से तत्कालीन पार्षद राहुल कुमार ने इस बार महिला वार्ड होने के कारण अपनी माँ गायन्ति देवी को चुनावी रणक्षेत्र में उतारा है और खुद वार्ड नं 25 से अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है !  






नगर परिषद के तत्कालीन सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने मेयर पद आरक्षित श्रेणी में चले जाने के बाद वो वार्ड नं 25 से वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन किया है तो वही उनकी पत्नी ललिता देवी वार्ड नं 23 से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है !  वार्ड नं 27 से सभी के दुख दर्द में तत्पर रहने वाले लोकप्रिय समाजसेवी मो0 फैसल आलम मन्नू की माता शकीला बानो ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है उनके नामांकन में समर्थको का जन सैलाब उमड़ पड़ा था समाहरणालय परिसर के बाहर !इधर वार्ड नंबर 37 से रेलवे से सेवानिवृत्ति उमेश रजक ने भी वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है गरीबो के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहने वाले  सैकड़ो समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है!  उमेश रजक ने नामांकन दाखिल करने  के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि पिछले पाँच वर्ष में वार्ड का क्या विकास हुआ है वो वार्ड की जनता भली भांति जानती है, इस वार्ड में सिर्फ अमीरों का विकास हुआ गरीब गुरबों के लिए केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाए थी वो वार्ड के गरीब परिवार को नही मिला है जैसे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना शहरी आवास योजना, उज्वला योजना एवं हर घर नल का जल इस वार्ड को नही मिला है जिसको मेरे वार्ड पार्षद बनते ही योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा!उन्होंने बताया कि मैं कोई राजनीतिक परिवार से नही आती हूँ पर मेरा परिवार हर समय वार्ड की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं ! पहली बार नगर निगम गठित होने के बाद मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में कई दिग्गज नेताओं ने भी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है जिसमे विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी के साथ साथ शुक्रवार को पूर्व चेयरमैन नगर परिषद अनिता राम एवं सुनीता देवी मेयर पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है ! वही वार्ड नं 27 जो पहले वार्ड नं 03 था से इस बार नगर परिषद के उपसभापति शारिक रहमान लवली ने महिला सीट आरक्षित होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी नज़मुस सहर अफाकी को मैदान में उतारा है, उन्होंने शुक्रवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है !


Previous Post Next Post