झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर में बीती रात हुई गोलीकांड के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ के वासुदेवपुर अखाड़ा चौक के पास सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया है।
आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों के गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने सहित अपराध पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि बीती रात मोटरसाइकिल के झगड़े में हुए बीच बचाव करने को लेकर बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका इलाज जारी है।
मृतक की पहचान शिवनंदनपुर गांव के रीतलाल चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार चौधरी (40 वर्ष) के रूप में हुई थी। वहीं जख्मी युवक की पहचान वासुदेवपुर गोपालपुर निवासी सुनील पासवान के रूप में हुई है। जिसका इलाज जारी है।