समस्तीपुर: पत्नी ने ही करवाई पति की हत्या। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा

• गंगा स्नान करने जा रहे थे तभी सुपारी किलर ने मारी थी गोली


समस्तीपुर ! विभूतिपुर थाना क्षेत्र कल्याणपुर दक्षिण पंचायत वार्ड 10 समर्था निवासी दिलीप राय की हत्या 29 अगस्त को गंगा स्नान पत्नी के साथ जाने के क्रम मे बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दिया था। मामले को उद्भेदन के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा रोसड़ा डीएसपी सहियार अख्तर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।




 गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मामला का उद्भेदन किया गया। बताया गया कि प्रेम प्रसंग व पैसे के लेनदेन को लेकर पत्नी रिंकू कुमारी ने ही अपने भैंसूर शोभित राय पिता राम प्रताप राय के सहयोग से अपने पति दिलीप राय की हत्या करवाया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया। तथा शोभित राय सहयोगी के रुप में चंदन कुमार,राकेश कुमार,गौरव कुमार का नाम बताया। हत्या के लिए राकेश कुमार व चंदन कुमार को ₹100000 की सुपारी दिलीप राय को बांधने के लिए दिया था। पुलिस तारीख कार्रवाई करते हुए शोभित राय एवं रिंकू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। वही राकेश कुमार,चंदन कुमार और गौरव कुमार फरार है।

Previous Post Next Post