आदर्श आचार संहिता मामले में पप्पू यादव पेशी के लिए पहुँचे समस्तीपुर न्यायालय। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• बोले भाजपा बिहार में नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है

• पीएफआई मामले में मोदी सरकार आठ साल से क्यों सोई हुई थी

समस्तीपुर ! आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के द्वारा समन जारी किए जाने के बाद पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को पेशी के लिए समस्तीपुर पहुंचे।




 मामला वर्ष 2020 का बताया जा रहा है जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने थे और समस्तीपुर सहित बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में थे। समस्तीपुर जिले में बाढ़ प्रभावित लोग बांधों पर शरण लिए हुए थे। उसी बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्री वितरण करने के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला आरपीएफ के द्वारा दर्ज किया गया था। उसी मामले की सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर एमपी-एमएलए कोर्ट समस्तीपुर के द्वारा समन जारी किया गया था। पेशी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पप्पू यादव ने बताया कि वह न्यायलय का सम्मान करते हैं। जानकारी के अभाव में वह उपस्थित नहीं हो पाए थे। सामाजिक कार्यों में अति व्यस्त रहने के कारण वह मामले की सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पाए थे। उन्होंने कहा कि समन जारी होने वह आज पेशी के लिए उपस्थित हुए हैं। वहीं, उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता अमित शाह सीमांचल में आए हुए थे। जहां उन्होंने बिहार की समस्याओं के बजाय हिंदू-मुस्लिम और बांग्लादेशी की बात कह समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि बिहार की नदियों में जमा गाद की सफाई जरूरी है और यह जरूरी काम अमित शाह को नहीं दिखाई देता। विशेष राज्य और विशेष पैकेज, बिहार से पलायन की समस्या, मक्का और मखान आदि की फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था करवाने के बजाय भाजपा बिहार में नफरत की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है। बिहार वासी दही-चुरा वाले लोग हैं जो मिठास और प्रेम से जीते हैं। पीएफआई के मसले पर उन्होंने भाजपा से पूछा कि वह 8 साल से कहां सोई हुई थी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई संघ के इशारे पर हुई है। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 56 इंच का सीना होते हुए चाइना भारत में घुसी हुई है। नेपाल भारत में घुस कर भारत को मार रहा है। उन्होंने कहा कि वह उजियारपुर में दलित रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

Previous Post Next Post