हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े
झुन्नू बाबा
पुलिस विभाग में शोक की लहर
समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना में कार्यरत जमादार प्रमोद कुमार की रविवार की देर शाम ऑन ड्यूटी हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट सहित पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई।
हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े
इस बाबत मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि मुफ्फसिल थाना में दिए गए 112 नंबर वाले इमरजेंसी रिस्पांस वाहन पर तैनात एएसआई प्रमोद कुमार को ऑन ड्यूटी हार्ट अटैक आने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि इस दुखद खबर के सामने आने के बाद पुलिस विभाग सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि प्रमोद कुमार को मुफस्सिल थाना में दिये गए डायल 112 वाले इमरजेंसी रिस्पॉन्स वाहन पर तैनात किया गया था, पुलिस कर्मियों में वो कुशल व्यवहार के लिए जाने वाले पुलिस पदाधिकारी थे, उनके मृत्यु से ज़िले की पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है !