समस्तीपुर: नवोदय विद्यालय के छात्र की खाना खाने के दौरान हुआ अचेत, ईलाज के दौरान छात्र की मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा


आंध्र प्रदेश का रहने वाला था छात्र


समस्तीपुर/पूसा :- जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के एक छात्र की शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान आंध्र प्रदेश के चितुर निवासी टी राजू कुमार के 15 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार के रूप में की गई है। नवोदय विद्यालय प्रबंधन के जानकारी के अनुसार वह 9वीं कक्षा का छात्र था। 




बताया जाता है कि दिनेश खाना खाने के लिए हॉस्टल जा रहा था। इस दौरान सीढ़ी पर चढ़ते समय अचानक बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र को पूसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।


वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, माले जिला कमेटी सदस्य महेश सिंह, रौशन कुमार, खेग्रामस नेता सुरेश कुमार समेत अन्य पूसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। भाकपा-माले ने उक्त मामले की न्यायिक जांच कराने  की मांग की है।

Previous Post Next Post