झुन्नू बाबा
सरायरंजन,समस्तीपुर : प्रखंड के नरघोघी में बन रहे श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है । संभावना जताई जा रही है कि इसका निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा। इधर, बकाए मजदूरी की मांग को लेकर निर्माण कार्य में लगे मजदूर मंगलवार से काम बंद कर सामूहिक रुप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।
इन मजदूरों का कहना है कि संवेदक के द्वारा विगत तीन माह से उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है। नतीजतन उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है । मजदूरों का स्पष्ट कहना था कि जब तक उनके बकाए मजदूरी का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक वे हड़ताल पर बने रहेंगे। इधर, निर्माण स्थल पर संवेदक के नहीं रहने के कारण इस संबंध में उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।
Tags:
अपना समस्तीपुर