समस्तीपुर में जीविका समूह प्रमुख के साथ मारपीट, बकाया राशि वसूल करने पहुंची थी। Samastipur Crime News

 समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में जीविका के समूह का कर्ज बकाया वसूल करने गई जीविका समूह प्रमुख को लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना आधारपुर गांव की है जीविका प्रमुख महिला को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में मुफस्सिल थाने में एक आवेदन दिया गया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




बताया गया है कि जिले के बंगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली जीविका समूह की प्रमुख विनीता देवी सदस्य साथियों के साथ मुफस्सिल थाने के आधारपुर गांव की राजो देवी के यहां बुधवार सुबह ₹40 हजार बकाया राशि वसूल करने पहुंची थी। राजो लंबे समय से समोसे उठाया गया कर्ज का सूद अथवा मूलधन राशि वापस नहीं कर रही थी।


लोगों ने बताया - अपने घर के दरवाजे पर राजो देवी


समूह की महिलाओं को देख आपे से बाहर आ गई और अपने परिजनों के साथ मिलकर विनीता की पिटाई शुरू कर दी। जिससे विनीता गंभीर रूप से जख्मी हो गई ।जबकि उनके सहयोगी सदस्यों को चोट लगी। इस घटना के बाद विनीता के साथ गए समूह के सदस्यों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी गई है थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Source : Dainik Bhaskar 

Previous Post Next Post