झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में खनन, मद्य निषेध, थाना भूमि अधिग्रहण, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चहारदीवारी की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में लागू की गई।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि खनन में वसूली बहुत दिनों से पूरे राज्य में बंद था। बिहार सरकार के आदेशानुसार निविदा निष्पादित की कार्रवाई इस माह में कर लेने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। नया नियम निर्देश, एनजीटी गाइडलाइन के मुताबिक, सभी पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। जिला अंतर्गत सीमावर्ती थाने यथा हलाई ओपी/ बंगरा/ दलसिंहसराय/मुसरीघरारी/रोसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णरूपेण रोक लगाने एवं मासिक न्यूनतम 10 वाहन जप्त कर जब्ती सूची जिला खनन कार्यालय समस्तीपुर को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। रेट निर्धारण नए दर पर करा लेने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही एक चेक लिस्ट जिसमें कितना मात्रा लोडिंग, और लीगल माइनिंग की सूची सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रेषित करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। कब्रिस्तान घेराबंदी: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 11 कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य विवादित था, जिसमें 2 स्थलों में कार्य प्रारंभ करा दिया गया है, 1 जगह पर फिर से विवाद शुरू हो गया है। 5 कार्यों को पूर्णत: स्थगित होना है, तथा 03 कार्यों में प्रशासनिक पुनरीक्षण की जरूरत है। कब्रिस्तानों की पूर्ण निर्मित व निर्माणाधीन सूची सभी जनप्रतिनिधियों यथा सभी माननीय विधायक गण सभी सांसद गण को प्रेषित करने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। मंदिर चहारदीवारी:
जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मंदिर चहारदीवारी योजना अंतर्गत 2 नया योजना में कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसमें दलसिंहसराय के बसढिया में तथा सरायरंजन के राम जानकी मंदिर नरघोघी में तथा 2 योजना जो पूर्व से चली आ रही थी, उसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
मद्य निषेध : अधीक्षक मद्य निषेध द्वारा बताया गया कि इस महीने 5 आरोपी पकड़े गए शराब निर्माण में और सभी जेल में है। जिस थाना क्षेत्र में ज्यादा छापेमारी एवं गिरफ्तारी होती है उसको चिन्हित कर अलग रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अति संवेदनशील एरिया का मैपिंग करने का निर्देश, थाने का भौगोलिक क्षेत्र, कुछ विशेष समुदाय जो इस कार्यों में संलिप्त पाए जाते हैं, जिसमें ताड़ी की बिक्री तथा शराब निर्माण कार्य किया जाता है, वैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर उसका मैपिंग करने एवं उस पर सतत छापेमारी जारी रखने का निर्देश अधीक्षक मद्य निषेध को दिया गया।
सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रत्येक थाना को गिरफ्तारी का टारगेट बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सभी थाने को प्रत्येक दिन कम से कम 5 गिरफ्तारी करवाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना भू अर्जन :
जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैनी थाना, अंगार थाना का एलपीसी बन गया है फॉलो अप किया जा रहा है जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। तीन थाने यथा मुफस्सिल, मथुरापुर ओपी एवं घटहो थाने के प्रकाशन के लिए जनसंपर्क विभाग को दे दिया गया है। प्रकाशन के उपरांत भुगतान कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा 10 सितंबर तक कार्य प्रारंभ करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया।