समस्तीपुर: सुधा कर्मी के साथ लूटपाट विरोध करने पर जमकर पिटाई, मौत। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा

*परिजन ने कहा पुलिस की लापरवाही से गौतम की मौत हुई


समस्तीपुर ! बेगूसराय के युवक की समस्तीपुर ज़िले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बाघोपुर मेघपट्टी पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात बदमाशों ने बीती रात लूटपाट करने का विरोध करने पर पिटपिटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया ! पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को सोमवार की सुबह घटना की जानकारी दिया, वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ! 




सदर अस्पताल पहुँचे परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि समय रहते पुलिस मेरे पुत्र का ईलाज़ करवा देते तो वह बच जाता, बताया जाता है कि मृतक की पहचान बेगूसराय ज़िले के बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट वार्ड नं 19 निवासी नवीन कुमार सिंह के 21 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार सिंह के रूप में किया गया है !



 मृतक के पिता ने बताया कि गौतम कुमार बरौनी सुधा डेरी में कार्यरत था और किसी काम से बीती शाम मधुबनी बाइक से जा रहा था कि समस्तीपुर ज़िला के हथौड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा पिस्तौल के बल पर उसको रोका एवं उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जिसका गौतम ने विरोध किया जिसमें उसके साथ मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया घंटो बीच सड़क पर वो तड़पता रहा इसी दौरान उसकी मौत हो गई ! वही हथौड़ी पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है !

Previous Post Next Post