समस्तीपुर: परिवार के साथ गंगा स्नान को जा रहे एक वयक्ति की गोली मारकर हत्या। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कमराइन पुरुषोत्तमपुर में अज्ञात अपराधियों ने पत्नी के साथ गंगा स्नान को जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।




 अपराधियों के द्वारा उनके पजड़े में दो गोली मारी गई, इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।मृतक की पहचान कल्याणपुर दक्षिणी पंचायत के समर्था वार्ड नंबर 10 निवासी शिव नारायण राय के पुत्र दिलीप राय के रूप में हुई है। वहीं उनकी पत्नी इस घटना  के बाद से बेहोश है। बताया जाता है कि दिलीप राय अपनी पत्नी के साथ गंगा स्नान को जा रहे थे। इस दौरान कमराइन पुरुषोत्तमपुर में पहले से घात लगाकर बैठे हुए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि दिलीप राय के चार पुत्रियां और एक पुत्र है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Previous Post Next Post