झुन्नू बाबा
* थाना के हाजत में गिरकर कैदी घायल
* आनन फानन में पुलिस ने ईलाज के लिए भेजा सदर अस्पताल
* कैदी की हालत गंभीर देखते हुए हुआ डीएमसीएच रेफर
* ईलाज के दौरान हुई कैदी की मौत
* एस एसपी ने कहा लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई
समस्तीपुर नगर थाना के हाजत में गिरकर एक आरोपी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ! मामला नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली संख्या-1 का है जहां स्थानीय लोगों के द्वारा 112 नंबर पर फोन कर शराब कारोबार की सूचना दी गई थी।
जिसके बाद 112 नंबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवक को हिरासत में लिया इसके बाद नगर थाना के हाजत में उसे रखा गया था। देर रात हाजत में टाॅलेट करने उठा युवक चक्कर खाकर गिर गया। जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आ गई।
हाजत में बंद अन्य आरोपी द्वारा हल्ला करने पर आये पुलिसकर्मियों द्वारा घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी आरोपी की पहचान पंजाबी कॉलोनी के कन्हैया शाह के रूप में हुई है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं सदर डीएसपी शहबान हबीब फखरी मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गए है।इधर इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने नगर थाना पहुँचकर हाजत का मुआयना किया, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही की जांच किया जा रहा है दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात उन्होंने बताया है !