तमिल फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर विक्रम (Vikram) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कोबरा' को छाए हुए हैं। अभिनेता जमकर 'कोबरा' का प्रमोशन कर रहे हैं। ये फिल्म बधुवार यानी 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अब एक्टर ने अपने प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर चल रहे बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड अपनी प्रतिक्रिया शेयर की। हालांकि एक्टर ने इस तरह के पूछे गए सवालों का कोई भी सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने इस पूरे मामले से अंजान होने की बात कही।
हैदराबाद में हुए प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने सबको अपनी प्रतिक्रिया देकर हैरान कर दिया। इस बारे में एक्टर ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि आप कौन सी भाषा बोल रहे हैं। बायकॉट से आपका क्या मतलब है? मुझे पता है कि लड़का क्या है। मुझे अच्छी तरह पता है कि लड़की क्या होती है। मैं बहुत अच्छी तरह जानता हूं, खाट क्या है, लेकिन, मुझे नहीं पता कि बहिष्कार क्या है। ”
आपको याद दिला दे बीते महीने यानी जुलाई में विक्रम को हार्ट अटैक होने की खबर सामने आई थी। हार्ट अटैक की वजह से अभिनेता को तुरंत ही आज यानी शुक्रवार को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 56 वर्षीय विक्रम को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि बाद में एक्टर ने कहा था कि उन्हें अटैक नहीं आया था। किसी और परेशानी के चलते उनकी तबियत खराब हुई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रम साउथ की बिग बजट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में नजर आएंगे। मणिरत्नम की 500 करोड़ में बन रही फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में मुख्य किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इससे पहले एक्टर फिल्म 'महान' में नजर आए थे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी।
Source: Jagran