ब्रेकिंग न्यूज : समस्तीपुर में शराब पीने से दो युवक की संदिग्ध मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• शराब पीने से दो युवक की संदिग्ध मौत

• एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में


समस्तीपुर :- बिहार में शराब पीने पिलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। समस्तीपुर में दो युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है जबकि उसका एक साथी को पुलिस ने लिया हिरासत में गंभीर । बताया गया है कि दोनों ने शराब पी थी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना जहरीली शराब कांड की है।




दरअसल मामला समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के वार्ड नं 08 का है। बताया जाता है कि मृत युवक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर वार्ड नं 08 निवासी स्वगारत साह के 19 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार एवं दूसरे मृत युवक की पहचान इसी गाँव के भिखारी सहनी के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है। लोगों का कहना है कि विक्रम कुमार एवं राहुल कुमार अन्य युवकों ने शराब पिया था शराब पीने के बाद मृत दोनो युवकों की हालत गंभीर होने लगा इसी बीच विक्रम कुमार को ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गया वहीं दूसरे युवक राहुल कुमार को शहर के एक निजी अस्पताल में ईलाज़ के लिए भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी भी मौत हो गई है। पुलिस इलाके में पहुंच गई है।वहीं पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है! पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है इसको लेकर मृतकों के साथ शराब पी रहे एक युवक को हिरासत में लिया गया है! 

मामले की छानबीन की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इनके आलावे कोई और तो बीमार नहीं है। ऐसे लोगों की तलाश जारी है। बीते दिनों सारण और वैशाली में जहरीली शराब कांड में 13 लोगों की मौत हो गई थी। सारण के मढ़ौरा और भेल्दी में 7 लोगों की मौत का मामला काफी गर्म हुआ था। इसे लेकर जमकर राजनीति भी हुई थी। विपक्षी दलों ने सरकार की शराबबंदी नीति पर काफी सवाल उठाए थे। वैशाली के सहदेई में तीन लोगों की मौत शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी।

Previous Post Next Post