समस्तीपुर: महिलाओं के लिए वरदान है सतत जीविकोपार्जन योजना। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर /जिले के वारिसनगर प्रखंड में शुक्रवार को जीविका कार्यालय में स्वावलंबन उत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजित समारोह में 96 जीविका दीदियों को स्वावलंबन का प्रमाण पत्र दिया गया। 




उल्लेखनीय है कि मिशन स्वावलंबन माह में 96 चैंपियन दीदियों को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के आलोक में संकुल संघ की तरफ से प्रमाण पत्र एवं फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 5 चैम्पियन दीदियों रानी दीदी (लखनपट्टी), सहनाज दीदी (सतमलपुर), अनीता दीदी (कुसैया), चाँदनी दीदी (मानियारपुर), रीना दीदी (रोहूआ) एवं अमोलिया दीदी (मोहिउद्दीनपुर) ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि परियोजना द्वारा आर्थिक सहायता मिलने के बाद जीविकोपार्जन की गतिविधि को किस प्रकार कठिनाइयों के साथ कैसे आगे बढ़ाया। ज्ञात हो कि वारिसनगर में कुल 576 अत्यंत निर्धन परिवारों का चयन सतत जीविकोपार्जन योजना के लिए किया गया है जिसमें 96 दीदियों को बेहतर कार्य के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। मंच का संचालन प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक विक्रमादित्य चौधरी एवं बंधन से बीआरपी  हिमांशु कुमार ने सयुंक्त रूप से किया। मौके पर जीविका जिला कार्यालय से प्रबंधक कुणाल मिश्रा, प्रदयुमन कुमार, मनोज रंजन, एसजेवाई नोडल अभिषेक कुमार, डीआरपी रौशन कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक मो. आसिफ इकबाल, राकेश पासवान, सामुदायिक समन्वयक  कामिनी कुमारी, बबिता कुमारी, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, रंजू कुमारी, राजू प्रसाद रंजन, चन्द्रनारायन एवं मुख्य संसाधन सेवी- रेणु भारती, प्रिया चौधरी, तारा कुमारी, राजवंती, मोती कुमारी, कुसुमकला , रेखा, पूनम, आरती कुमारी, आरती राज, सलीता कुमारी, रंजीत, मुकेश चौधरी, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, विनय कुमार समेत सतत जीविकोपार्जन योजना की 96 चैम्पियन लाभार्थी दीदियां मौजूद थीं।

Previous Post Next Post