झुन्नू बाबा
• संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ दुर्गेश राय के माता का देहांत हो गया था
समस्तीपुर ! जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक उमेश सिंह कुशवाहा शुक्रवार को डॉ दुर्गेश राय के आवास पर उनके माता के देहांत हो जाने पर सांत्वना देने पहुँचे, उसके बाद कुछ समय के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने ज़िला अतिथि गृह पहुँचे जहाँ जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया!
जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शारिक रहमान लवली के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला आदि से स्वागत किया, विदित हो की हाल ही में जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय की माता का देहांत हो गया था और आरपीएफ कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान पर जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को कर्मठ जुझारू व कुशल नेतृत्वकर्ता बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना इजहार अशरफ,डॉ शाहिद आज़ाद, फिरदौस अंसारी,अब्दुस समद खान,ग्यासुद्दीन अंसारी,तौहीद अंसारी, अनवार हुसैन, अनस रिजवान,खालिद हुसैन आदि उपस्थित रहे।