झुन्नू बाबा
समस्तीपुर:- अभी-अभी की बड़ी खबर नगर थाना क्षेत्र के पेठिया गाछी से आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने जर्दा व्यवसायी से लाखों रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार पेठिया गाछी वार्ड संख्या-23 में हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने जर्दा व्यवसायी से एक लाख 25 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के चौधरी गली निवासी बृज किशोर चौरसिया सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे शहर के गुदरी बाजार स्थित जर्दा मंडी से अपनी दुकान को बंद कर अपनी स्कूटी की डिक्की में दिनभर की बिक्री का करीब एक लाख 25 हजार रुपए रखकर वापस अपने घर आ रहे थे।
इसी दौरान उनकी आवासीय गली में पहले से घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों के द्वारा हथियार के बल उनकी स्कूटी को छीन कर फरार हो गए। जिसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। थोड़ी देर बाद पुलिस के द्वारा समस्तीपुर बूढ़ी गंडक नदी किनारे मोक्ष धाम के पास से लूटी गई है स्कूटी को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया। वहीं स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से रुपए गायब पाए गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बता दें कि समस्तीपुर जिले में व्यवसायी को अपराधियों के द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। बीते 2 दिनों पहले मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बाजार समिति के पास भी एक गल्ला व्यवसाई को गोली मार जख्मी कर अपराधियों ने 2 लाख 16 हजार रुपये के लूट की वारदात को अंजाम दिया थ