झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! सदर अस्पताल में हाल के दिनों ऑन ड्यूटी डॉक्टरों के गायब रहने की खबरें मीडिया में छायी रही। जिससे अस्पताल प्रबंधन की काफी किरकिरी हुई।
इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं आपसी सामांजस्य के साथ ड्यूटी करने को लेकर सभी डॉक्टरों की एक आपात बैठक सीएस कार्यालय में संपन्न हुई। इस आपात बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने की।
बैठक को उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए सीएस डॉ एसके चौधरी ने सभी को समय से अपनी-अपनी ड्यूटी करने की नसीहत दी। साथ ही रोस्टर अनुसार ओपीडी, इमरजेंसी, पीकू वार्ड, एसएनसीयू, प्रसव कक्ष आदि कार्यस्थल पर समय से पहुँचने को कहा गया है , ताकि मीडिया को मौका नहीं मिले। उन्होंने कहा कि समय से नहीं पहुंचने एवं आपसी सामांजस्य नहीं होने के कारण ही मरीजों को भी परेशानी होती है और मीडिया को भी मौका मिलता है। मौके पर डॉ आरपी मंडल, डॉ नागमणी राज, डॉ सैयद मेराज इमाम,डॉ प्रभु दयाल शर्मा, डॉ गिरीश कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ रौशन कुमार, डॉ जुनैद अख्तर, डॉ वसीम अहमद, डॉ प्रतिभा कुमारी, डॉ विशाल कुमार, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि उपस्थित थे।