गंगा एवं बाया नदी के जलस्तर में लगातार जल वृद्धि जारी है। इससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हजारों एकड़ में लगी मक्का एवं सब्जी के फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया है। किसानों का लाखो रुपये बाढ़ के पानी में बह जाएगा।
दूसरी ओर गंगा नदी के पानी में वृद्धि से मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कई सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इसमें सुलतानपुर- मोहिउद्दीननगर पथ,चापर-बेरी बांध,हरैल- मोहिउद्दीननगर पथ प्रमुख रूप से शामिल हैं। दूसरी ओर मोहनपुर प्रखंड के मटिऔर-जौनापुर पथ तथा प्रधानमंत्री सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को गंगा नदी का जलस्तर 12 दोपहर में 47.12 मीटर था जो खतरे के निशान 45.50 से 1 मीटर 62 सेंटीमीटर ऊपर है। इस स्थल पर एच एफ एल 48.50 मीटर है।
Source: Dainik Bhaskar