झुन्नू बाबा
• दुष्कर्म में असफल होने पर किया मारपीट
• पीड़िता ने दिया थाने में आवेदन
• पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही
समस्तीपुर ! शहर की एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने नगर थाने में दी गयी अपने आवेदन मे एक परिवार पर घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने और उसमे विफल होने पर सभी के द्वारा मारपीट एवं लूट पाट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
शहर के मगरदही घाट ( वार्ड नंबर- 18 ) निवासी रुबीना खातून उर्फ़ सिम्मी द्वारा नगर थाने में दी गई आवेदन के अनुसार महिला ने बताया कि वह अपने तीन बहनों के साथ घर में रहती है उनके पिता का देहांत हो चूका है। बीते 24 दिसंबर को रात्रि करीब 11:00 बजे घर का खिड़की तोड़कर पप्पू महतो, विकास महतो, कुलदीप महतो एवं जितेन महतो सभी निवासी मोहल्ला मगरदही घाट (वार्ड संख्या - 18) थाना नगर, समस्तीपुर घर में घुसा और मुझे तथा मेरी बहन राबिया खातून के साथ अश्लील हरकत करने लगा और हम दोनों बहनों के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। इस पर हमारी तीसरी बहन राजिया खातून और हम दोनों बहनों ने विरोध किया तो हम तीनों बहनों के साथ मारपीट की और कपड़ा फाड़कर नग्न कर दिया। इसके बाद हम लोगों द्वारा हल्ला करने पर उपरोक्त चारों व्यक्ति के घर की महिलाएं भी आ गई जिनमें सुनीता देवी , पूनम देवी और अंजलि देवी आयी और हमलोगों के द्वारा शिकायत करने पर हम लोगों के साथ ही मारपीट करने लगे और घर को तोड़ फोड़ दिया इससे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ घर में रखा दुकान के बिक्री का पैसा करीब तीस हज़ार रुपये पप्पू ने ले लिया।रुबीना ने अपने आवेदन में घटना का कारण बताते हुए कहा है कि हमारे घर में कोई मर्द नहीं है और हमारे पिता मरे हुए हैं। जिस कारण उपरोक्त चारों व्यक्ति की बुरी नजर हम लोगों पर रहती है और हम लोगों को घर से भगाकर घर पर जबरन कब्ज़ा करना चाहते हैं। कई बार इसकी शिकायत थाने में की गयी है लेकिन पुलिस ने कभी इन लोंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण बुधवार की रात वह घर में घुसकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की। महिला ने बताया की सफल नही होने पर उनलोगों ने मारपीट भी किया। इतना ही नहीं उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।