समस्तीपुर: वाणिज्यकर विभाग की टीम का छड़ दुकान में छापा, मिली कई गड़बड़ियां। Samastipur News

 वाणिज्य कर विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के ताजपुर रोड में छड़ दुकान में छापेमारी की। बताया गया है कि एजेंसी द्वारा कई महीने से 100 प्रतिशत आईटीसी का उपयोग किया जा रहा था, परन्तु एसजीएसटी कैश का भुगतान नहीं किया जा रहा है। 




व्यवसायी के विरूद्ध विभाग को कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ा। निरीक्षण के क्रम में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है, जिसमें लाखों रुपए की कर चोरी की संभावना है, जिसकी जांच की जा रही है। निरीक्षण दल में वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर सहायक आयुक्त मुनेश्वर प्रसाद, राज्य कर सहायक आयुक्त आबिद शुभानी, राज्य कर सहायक आयुक्त रौशन कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त रेफकात हुसैन एवं राज्य कर सहायक आयुक्त सिंकेश कुमार शामिल हैं।


इनके समक्ष व्यवसायी द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजातों एवं गोदामों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वाणिज्य कर विभाग, दरभंगा में लगभग कई बड़े व्यवसायियों द्वारा 100 प्रतिशत आईटीसी का उपभोग किया जा रहा है, लेकिन वैल्यू एडिशन (मुनाफा) पर एसजीएसटी कैश का भुगतान बार-बार सूचना देने के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है, उनके विरूद्ध भी विभाग द्वारा माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत विधि सम्मत स्टॉक वेरिफिकेशन की कार्रवाई की जाएगी।



Previous Post Next Post