समस्तीपुर: हेल्पडेस्क विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार। Samastipur News

 समस्तीपुर कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 11वीं कक्षा में नामांकन कराने पहुंचने वाले छात्रों की सुविधा के लिए मे आई हेल्प यू काउंटर लगाया गया। काउंटर के माध्यम से नामांकन के दौरान छात्रों को हो रही समस्या के लिए मदद की गई। जिला संयोजक मुलायम सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था।





 जिससे कालेज परिसर में छात्र - छात्राओं की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्प काउंटर के माध्यम से छात्रों की मदद की। विद्यार्थी परिषद नित्य नए-नए आयामों के साथ वर्ष के प्रत्येक दिन कालेज कैंपस में सक्रिय रूप से दिखाई देने वाले एकमात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता आनंद कुमार व प्रभात सुंदर ने कहा कि कालेज में नामांकन के समय छात्रों की अत्यधिक भीड़ बढ़ जाती है। इस वजह से अभाविप के द्वारा हेल्प डेस्क काउंटर लगाया जाता है। 

मौके पर समस्तीपुर कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार, ब्यूटी कुमारी, स्वीटी कुमारी, पल्लवी कुमारी, शशि कुमार, बिट्टू यादव, दीपक कुमार, नन्नू कुमार, अविनाश कुमार, विकाश, सानु, राहुल कुमार गुप्ता, मिस्कत थरीम आदि उपस्थित रहे।


Source: Jagran

Previous Post Next Post