झुन्नू बाबा
* ज़ख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचे
* किराना दुकानदार के हाँथ में लगी है गोली
समस्तीपुर जिले में अपराधिक वारदात कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां दिनदहाड़े समस्तीपुर-पूसा मार्ग पर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड संख्या-11 निवासी सुरेश राय के 32 वर्षीय पुत्र अजय राय के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को समस्तीपुर से बेला जा रहे किराना व्यवसाई अजय राय को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गरूआरा चौर और इमली चौक के बीच में ओवरटेक कर रोका और पिस्टल निकालकर सर में गोली मारनी चाही।
होटल पवेलियन, ग्राउंड फ्लोर, स्टेशन रोड, समस्तीपुर Call Now: 7070970111 |
इस दौरान किराना व्यवसाई ने सतर्की दिखाते हुए पिस्टल को अपने पंजे से पकड़ लिया। गोली फायर होने के बाद गोली किराना व्यवसाई के दाहिने पंजे में लगा। इसके बाद दोनों अपराधी गाड़ी को वापस समस्तीपुर मुख्यालय की ओर मोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद जख्मी को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।