शहर के प्रभु ठाकुर मोहल्ला स्थित एक होटल में बुधवार की देर रात्रि बर्थ-डे पार्टी में मारपीट के दौरान छह युवक घायल हो गये।
घटना की सूचना पर पहुंचे रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर,थानाध्यक्ष रामाशीष कमती व पुलिस बल पहुंच सभी लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। बताया जा रहा है कि बर्थ-डे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसमें मारपीट के दौरान युवक घायल हो गये। इस संबंध में ढाब मोहल्ला निवासी मोनू सिंह ने रोसड़ा थाना में 7 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।