झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। डीपीओ साक्षरता रोहित रौशन ने विगत तीन दिनों में उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया खुर्द, उमवि पोखरैरा, उमवि मोहनपुर, प्रावि भुईधारा आदि विद्यालयों का सघन अनुश्रवण किया। जिसके बच्चें एवं शिक्षा सेवक से उनके पठन पाठन एवं कार्यों का समीक्षा की तथा उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कोचिंग एवं साक्षरता केंद्रों के संचालन के साथ नियमित रूप से पंजी संधारण करने का निर्देश दिया। जहां कहीं शिक्षा सेवक के कार्यों में शिथिलता पाई गई उनसे जवाब तलब किया गया तथा भविष्य में अधिक सजग रहने का भी निर्देश दिया। बच्चों एवं शिशिक्षुओं कि पढ़ाई मनोरंजक बनाने के लिए खेल खेल में गतिविधियों के साथ पठन-पाठन कार्य किए जाने पर बल दिया। साक्षरता के एसआरपी मधुरेन्द्र दत्त शर्मा के द्वारा भी विद्यापतिनगर एवं दलसिंहसराय प्रखंडों में विभिन्न शिक्षा सेवकों के केंद्रों का सघन अनुश्रवण किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीपीओ साक्षरता रोहित रौशन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया गया।