झुन्नू बाबा
किसी के हताहत होने की सूचना नही
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर एलौथ कुम्हार टोला में हो रहे कृष्ण जन्माष्टमी मेले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट व गोलीबारी की घटना के बाद वहां भय का माहौल बन गया। घटना गुरुवार की रात लगभग दस व साढ़े दस बजे के बीच की बताई गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। लेकिन गुरुवार की रात दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक पक्ष के एक कार को भी छतिग्रस्त कर दिया गया।
बताया जाता है कि किसी बात को दोनों पक्ष में दो दिनों से नोकझोंक चल रही थी। इसके बाद गुरुवार की रात दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इससे पहले एक गुट के दर्जन भर से अधिक लोगों ने एक कार सवार दो व्यक्ति पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने लगे। कार के शीशे फोड़ दिए और करीब पांच राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद मेला परिसर में भगदड़ मच गया। मेला कमेटी ने तत्काल मेला बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है। शहर के ही एक निजी क्लीनिक में दोनों का इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।