समस्तीपुर: स्वर्णकार सह भाजपा नेता हत्या कांड को लेकर मुख्यालय डीएसपी पहुँचे घटनास्थल पर। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा 

• कहा हत्या मामले में किसी भी अपराधी को बख्सा नही जाएगा


समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरोपट्टी गांव में स्वर्ण व्यवसायी सह भाजपा नेता रघुवीर स्वर्णकार की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने मामले की जांच को लेकर मंगलवार को मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार सिंह एवं डीआईओ की एक टीम के द्वारा मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।




 इस दौरान उन्होंने घटना में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त को लेकर विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। उन्होंने बताया कि इस हत्या कांड में किसी भी अपराधी को बख्सा नही जाएगा !  इस मौके पर वारिसनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, खानपुर एसआई सनी कुमार मौसम सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे। वहीं घटनास्थल पर बीजेपी कार्यकर्ता, निरंजन कुमार राय, 20 सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, भूतपूर्व मुखिया राजगीर महतो, बीजेपी मंडल अध्यक्ष अशोक झा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post