झुन्नू बाबा
• विरोध करने पर सहकर्मी को भी लगी गोली
• घटना के विरोध में घंटो सड़क जाम किया गया
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी में शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी और भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और वहीं एक अन्य को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मृतक स्वर्ण व्यवसायी की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी निवासी भाजपा नेता रघुवीर स्वर्णकार (55 वर्ष) के रूप में हुई है। अपराधियों नेउनके घर के सामने ही लूटपाट के दौरान उनकी गोली मार दी। जिसके बाद लोगों के द्वारा आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल और निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने ईलमासनगर में समस्तीपुर बहेडी मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। आक्रोशित लोग हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि इससे पूर्व भी रघुवीर पर बदमाशों द्वारा कई बार हमला किया गया था। बता दें कि रघुवीर अपने सोना दुकान ईलमासनगर से अपने घर सिरोपट्टी जा रहे थे। घर पर पहुंचते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे रघुवीर को एक गोली पेट एवं सीने में लगी। वहीं उसके स्टाफ दिलीप कुमार को बांह में गोली लगी है। घटना से लोग आक्रोशित हैं। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। जख्मी दिलीप ने बताया कि वह ईलमासनगर से बाइक से सिरोपट्टी पहुंचा। रघुवीर जैसे ही घर खोलना चाहा अपराधियों ने दनादन उस पर गोली चलानी शुरू कर दी।। अपराधी ने सोना भरा झोला भी लूटने की कोशिश की। उसे बचाने के क्रम में हुई हाथापाई के दौरान अपराधियों ने दिलीप को भी गोली मारी दी। अपराधी दो बाइक पर चार की संख्या में थे।