झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रवक्ता रह चुके एवं पूर्व विधायक कल्याणपुर के वशिष्ठ नारायण सिंह के निकट सहयोगी रहे सत्येंद्र यादव के निधन से समस्तीपुर ज़िले में शोक की लहर दौड़ गई है, वो काफी समय से बीमार चल रहे थे ! उनके निधन की खबर मिलते ही ज़िले के समाजवादी विचारधारा के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है, उनके पैतृक निवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पड़ा है !
ज़िले के समाजवादी नेता समाजसेवी ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जीवन के अभिन्न मित्र थे सत्येंद्र यादव उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूँ उनके जैसा मित्र और भाई मैंने खो दिया है ! उन्होंने बताया कि खुद कस्ट में रहते हुए उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद किया करते थे उनके चले जाने से जिला को अपूरणीय क्षति पहुंची है जिसे निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है वो हमेशा ही निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद किया करते थे ! मैंने एक अच्छा और सच्चा मित्र खो दिया है !
बताया जाता है कि वो काफी समय से बीमार चल रहे थे उनका उपचार मुम्बई के एक निजी अस्पताल से चल रहा था उनका अंतिम संस्कार जितवारपुर के कोठिया घाट पर हुआ है ! उनके अंतिम दर्शन के लिए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,विधान पर्षद डॉ तरुण कुमार, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष राजद व केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व प्राचार्य राज कुमार राय, राजद के प्रदेश महासचिव फैज़ुर रहमान फ़ैज़, तारकेश्वर नाथ गुप्ता, राकेश कुमार ठाकुर, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, ट्रेड यूनियन के नेता एस के निराला, मो0 ऐनुल हक, मो0 मशरुर, नागमणि, मनोज कुमार राय, रौशन यादव, संदीप सरकार, मधु मोहन ठाकुर राम विनोद पासवान समेत हज़ारो लोग उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहे !