समस्तीपुर: पंचायत कर रहे सरपंच को पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

* पंचायत कर रहे सरपंच को पुलिस ने दबोचा

* सरपंच के समर्थकों ने किया मुफ्फसिल थाना पर जमकर हंगामा


समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद पंचायत के सरपंच अनिल कुमार राय ऊर्फ मसानी को एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने गुरुवार को मुफ्फसिल थाना पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके समर्थक सरपंच मसानी को झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप लगा रहे थे। 




समर्थकों का कहना था कि सरपंच अनिल कुमार राय ऊर्फ मसानी गुरुवार को अपने गांव में ही पंचायत करने के लिए गए थे। पंचायत के दौरान ही पुलिस के द्वारा उनको गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। बताया जाता है कि हकीमाबाद पंचायत के खराज गांव निवासी मो० अशफाक अंसारी के द्वारा करीब पांच महीने पूर्व अनिल कुमार राय ऊर्फ मसानी सहित तीन लोगों के ऊपर मारपीट कर 40 हजार रुपए और गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया था।



 उसे मामले में पुलिस के द्वारा गुरुवार को अभियुक्त अनिल कुमार ऊर्फ मसानी को गिरफ्तार कर लिया गया। सरपंच मसानी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक मुफ्फसिल थाना पर इकट्ठा होकर सरपंच को छोड़े जाने की मांग करने लगे। जिन्हें मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा के द्वारा समझा-बुझाकर शांत करवाया गया और थाने पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने को कहा गया। 




वहीं इस बाबत मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा ने कहा कि अनिल कुमार राय ऊर्फ मसानी कांड संख्या 64/22 का अभियुक्त है और वरीय पदाधिकारी के द्वारा मामले की जांच की गई थी। इस मामले के तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्त जमानत पर हैं और सरपंच अनिल कुमार राय ऊर्फ मसानी का जमानत रद्द हो गया था। वरीय पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

Previous Post Next Post