झुन्नू बाबा
* दो गंभीर रूप से घायल,विरोध में सड़क जाम
* घटनास्थल पर पहुँची पुलिस
समस्तीपुर ! ताजपुर थाना के मोतीपुर सब्जी मंडी के पास कार एवं ट्रक की टक्कर में दो की मौत एवं अन्य तीन गंभीर रूप से घायल. घटना करीब 12 बजे रात्रि की है. मृतक की पहचान पूसा थाना के सेढ़ा बथुआ निवासी नागेश्वर राय के पुत्र राजीव राय (28), एवं युगल राय के पुत्र विजय राय के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल में सहदेव राय के पुत्र मुनिन्दर राय (25) व अन्य अज्ञात घायल है. घटना के बाद सड़क जाम है. मौके पर ताजपुर समेत अन्य थाने की पुलिस मौजूद है. मृतक के शव को परिजन के साथ ताजपुर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गई. सड़क अभी भी जाम है.
घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने दोषी ट्रक चालक पर कारबाई करने, दुर्घटना रोकने का उपाय करने, मृतक के परिजन को 10-10 लाख रूपये मुआवजा देने एवं घायल का ईलाज सरकारी स्तर पर कराने की मांग की है. मृतक बाराती जा रहे थे.