झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 3 तारीख को एक 13 वर्षीय दलित नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के 5 दिन बीतने के बावजूद भी आज तक पुलिस के द्वारा आरोपी को नहीं पकड़ा गया। इस घटना को लेकर रोसड़ा थाना में रोसड़ा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख कर ऊपर मामला भी दर्ज किया गया था। लेकिन 22 दिन बीतने के बाद भी रोसड़ा पुलिस अपराधी को धर दबोचने में नाकाम रही। जिससे स्थानीय लोगों में दलित समाज के लोगों में गुस्सा पनप रहा है। इस मामले को लेकर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक एवं रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से फोन से बात किया था लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। बताया जाता है कि अपराधी आज भी रोसड़ा में घूम रहा है।
रोसड़ा में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के पप्पू यादव ने बलात्कार कांड में सहीयार गांव में आकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर हृदय कांत तथा सिविल सर्जन समस्तीपुर से फोन से बात की। पीड़ित परिजनों को पप्पू यादव ने भरोसा दिलाया कि राजा सिंह को जेल के सलाखों के पीछे जाना तय है, उसे कोई बचा नहीं पाएगा। पप्पू यादव ने बलात्कार कांड नाबालिक लड़की उनके माता-पिता को आर्थिक सहायता भी दी। मौके पर सुरेंद्र दास, सूरज दास, रामविलास दास, उपेंद्र दास एवं घनश्याम चौपाल आदि मौजूद थे।