झुन्नू बाबा
* नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान ।
* दुकानदारों ने मनमानी का आरोप लगाकर किया हंगामा ।
* किया घंटो सड़क जाम
समस्तीपुर में इन दिनों जाम से लोग हलकान हो रहे थे । जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम के द्वारा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया । इस दौरान नगर निगम आयुक्त , उपायुक्त के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर परिषद मार्केट , बस स्टैंड , ताजपुर रोड में अवैध रूप से बने दुकानों को ध्वस्त किया गया । अतिक्रमण के दौरान स्थानीय दुकानदारों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया ।
आक्रोशित दुकानदारों ने कुछ समय के लिए नगर थाना के सामने सड़क जाम कर दिया । सड़क जाम के कारण यातायात बाधित हो गई । हंगामा कर रहे दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम के द्वारा बिना किसी नोटिस के मनमाने तरीके से अतिक्रमण खाली कराने के नाम पर उनके सामानों को नुकसान पहुंचाया गया है । सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया ।
वहीं इस मामले पर नगर निगम उप आयुक्त शाहिद रज़ा खान ने बताया कि एंटी एंक्रोचमेंट को लेकर अभियान शुरू किया गया है । इसके तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र में सड़कों और नालों पर बने अवैध निर्माण को खाली कराया जाएगा । इसको लेकर पूर्व में ही माइकिंग और नोटिस के जरिए लोगों को सूचना दे दी गई है । बाबजुद लोगों के द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं किया । जिसके बाद आज उसे खाली कराया गया है । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।