* मुर्गी फार्म संचालक की गोली मारकर हत्या
* परिजनों में मचा कोहराम
* ज़िले में पुलिस का इक़बाल खत्म
समस्तीपुर ! ज़िले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया एवं घटना की पड़ताल में पुलिस जुट गई है !
वही बताया जाता है कि मृतक की पहचान ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गाँव के वार्ड नं 02 निवासी देव कुमार राय के 25 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर राय के रूप में किया गया है ! बताया जाता है कि मृतक गाँव में मुर्गी फार्म संचालक था परिजनों ने बताया कि वो बीती रात 10 बजे घर से ये बोलकर निकला था कि बकाया राशि का तगादा करने जा रहा हूँ जब काफी देर होने पर नही लौटा तो उसके मोबाइल पर परिजनों ने फ़ोन किया पर मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, तभी मुफ्फसिल थाना से घटना की जानकारी दी गई है ! सूत्रों ने बताया कि बीती रात लगभग 11:00 बजे मृतक को अज्ञात अपराधकर्मियों ने उनके सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दिया है, समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नही किया जा सका था ! परिजनों ने बताया कि 6 माह पूर्व ही मृतक की पत्नी का देहांत हो गया था, बतादें की बीते एक माह में कोई भी ऐसा दिन नही बिता जिस दिन ज़िले में गोलीबारी की घटना घटित नही हुआ हो, बीती शाम ही ज़िले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गाँव में एक दामाद ने अपनी सास को ही गोली मारकर हत्या कर दिया है ! ज़िले के लोगों का बताना है कि अब तो अपराधियों के रहमो करम पर जीने को बिवश हैं ज़िले के लोग पुलिस का इक़बाल समाप्त हो गया है !