समस्तीपुर: भू माफिया ने कपड़े की दुकान में अवैध कब्जे को लेकर किया तोड़फोड़। Samastipur News

झुन्नू बाबा

* चार दुकान में जड़ा ताला, मौके पर पहुँची पुलिस

*सभी बदमाश घटना को अंजाम देने के हुये फरार


समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र का मारवाड़ी बाजार बुधवार को एक बार फिर से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जहां पुलिस के खौफ से बेखौफ रणबांकुरें जबरन जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से एक दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की। मामला नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार का है।



 जहां के हाजी मार्केट के सेलेक्शन गारमेंट्स की दुकान में करीब 25 से 30 की संख्या में आए बदमाशों ने दुकानदार को अविलंब दुकान की जगह खाली करने की धमकी देते हुए जमकर गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने दुकान में जमकर उत्पात भी मचाया। पीड़ित दुकानदार के अनुसार इस दौरान बदमाशों ने उनकी दुकान से कई लाख रुपयों के सामानों की लूटपाट भी की।



 वहीं पीड़ित दुकानदार नसीम आलम ने बताया कि दुकान की जगह को उन्होंने करीब 20 वर्ष पूर्व खरीदा था। आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से भू-माफिया इस तरह के कांड को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों के द्वारा की गई मारपीट में दुकानदार और उनके स्टाफों को काफी चोटें लगी हैं। 



वहीं इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने दुकानदार के साथ हुई मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पुराना विवाद है और उन लोगों के बीच यह विवाद काफी पहले से चला रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में कई मुकदमे भी हुए हैं और अंचलाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर एडीएम समस्तीपुर के द्वारा इस पर डिसीजन भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार के साथ पूर्व में भी मारपीट हुई थी। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के अनुसार मारपीट करने वाले आरोपियों की दावेदारी विवाद वाली जगह पर अधिक मजबूत है।

Previous Post Next Post