समस्तीपुर: 60 दिवसीय प्रशिक्षण के 25 दिन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा प्रतिभागियों से रूबरू हुई। Samastipur News

 सुमन आनंद

* 60 दिवसीय प्रशिक्षण के 25 दिन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा प्रतिभागियों से रूबरू हुई।

समस्तीपुर। मंडल पूर्व मध्य रेल के अधिकारी क्लब स्थित महिला कल्याण संगठन के आम्रपाली भवन में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड के ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे साठ दिवसीय निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के 25 वें दिन महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए। 




औसेफा के निदेशक देव कुमार ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रशिक्षक कुंदन कुमार राय एवं मधु देवी के द्वारा अभी तक बाॅर्डर, पान का पत्ता, मछली, कमल का फूल व पत्ती, विभिन्न प्रकार के फुल, केला एवं बांस का पेड़, मोर, तोता, अरीपन अष्टदल, हाथी, हिरण, बाघ, घोड़ा, पानी से भरे मटकी ले जाती हुई महिला, नृत्य करते हुए गोपी आदि की सुंदर आकृति बनाने का तरीका सिखाया गया है। 



प्रशिक्षु अन्नु शर्मा ने अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल को पेंटिंग उपहार में भेंट की। श्रीमती अग्रवाल ने प्रशिक्षु अन्नु को पारितोषिक राशि देकर बच्चों के हौसलों को बढ़ाया। तत्पश्चात माही इंटरप्राइजेज के सौजन्य से महिला कल्याण संगठन एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम एवं नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने सेनेटरी पैड वितरण करते हुए कही कि माहवारी के दौरान महिलाओं को स्वच्छ रहना चाहिए तथा सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए। जिससे कि विभिन्न प्रकार के बिमारीयों से बचा जा सकता है। महिलाएं एवं लड़कियां शर्म के कारण अपने माता-पिता को बताने में संकोच करते हैं जिसके कारण विभिन्न प्रकार के रोग से सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी को जागरूक होना आवश्यक है। 



उन्होंने माही इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अंतिमा एवं अनुपम बहन को धन्यवाद दिया।  प्रशिक्षु  प्रेरणा कुमारी, अनन्या कुमारी, खुशी राज, पिंकी कुमारी, शबाना खातून, मोनिका कुमारी, माधवी कुमारी, श्वेता कुमारी आदि ने बताई कि इससे पहले सही से लाईन भी खिंचने नहीं आता था और आज अच्छी पेंटिंग बनाना सीख गयी हूं। नाबार्ड एवं औसेफा द्वारा चलाए जा रहे यह कार्यक्रम हमलोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। संस्था के प्रशिक्षक सह यूथ मोटीवेटर व आर्टिस्ट कुंदन कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर महिला कल्याण संगठन के सदस्य नैन्सी जायसवाल, रूबी कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रशिक्षक मधु देवी, माही इंटरप्राइजेज के अंतिमा कुमारी व अनुपम कुमारी, जिला समन्वयक मनोज कुमार, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विनय प्रसाद वर्मा आदि ने संबोधित किया।

Previous Post Next Post