झुन्नू बाबा
विरोध करने पर गार्ड को पिस्तौल के बट से मारकर किया जख्मी
समस्तीपुर में इन दिनों बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बैंक में लूट का प्रयास किया । मामला नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है जंहा आईडीबीआई बैंक में छह की संख्या में आये हथियारबंद अपराधी बैंक लूट का प्रयास किया ।
इस दौरान बैंक कर्मियों के अलार्म बजाने और गार्ड की सूझबूझ से लूट की वारदात में अपराधी सफल नहीं हो सके । जिसके बाद अपराधियों ने गार्ड को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए । इस दौरान दहशत फ़ैलाने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की । गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है ।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी हृदय कांत के साथ सदर डीएसपी मो0शेहबान हबीब फखरी नगर थाना एवं।मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है । लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।
इस मामले में एसपी का बताना है कि गार्ड की सूझबूझ और बैंक कर्मियों की सजगता से लूट की वारदात विफल हो गई है । इस दौरान गार्ड जख्मी हो गया है । वंही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है । जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बतादें की इन दिनों ज़िले में अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है तभी तो प्रति दिन गोली बारी की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं !
बाइट : हॄदय कांत , एसपी समस्तीपुर