झुन्नू बाबा की विशेष रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला इन दिनों बिहार की आपराधिक राजधानी बन चुकी है। जहां लोग जीवन के सत्य से दो-चार हो रहे हैं। सत्य भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि परम सत्य से दो-चार हो परमात्मा में विलीन हो रहे हैं। इस अति पुण्यकारी कार्य में अपराधी और पुलिस अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं। इसके तहत जबरन लोगों को परम लोक में विलीन कर दिया जाता है।
इसी अति पुण्यकारी कार्य के तहत चार की संख्या में आए अपराधी रूपी पर लोक कर्मियों ने रविवार की देर शाम जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव के घुसकी पेठिया में अपने परिजनों के लिए भोजन का इंतजाम कर रहे युवक को गोली मारकर परमधाम को भेज दिया। आपको बता दें कि इस दौरान अपराधियों उसके सिर में गोली मार दी। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सरायरंजन पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अपराधियों को परलोक कर्मी इसलिए कहा गया है कि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है अथवा पकड़ना नहीं चाहती है। संभवत वह किसी अन्य लोक में निवास करते होंगे तभी संभव है कि एसपी ह्रदय कांत के नेतृत्व वाली पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। हर दिन, हर जगह, सरेआम जिस तरह लोगों की हत्याएं हो रही हैं उससे पुलिस का अप्रत्यक्ष भूमिका का पता चलता है।
आपको बता दें कि मृतक की पहचान शिबू पासवान के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शिबू का गांव के ही रामेश्वर पासवान के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। बताया गया कि उसी विवाद में सब्जी खरीदने के दौरान अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी और भागने लगे। घटना के बाद भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया गया। वहीं बताया गया कि एक अपराधी भागने में सफल रहा। इधर हमेशा की तरह घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, ऐसा बताया गया है। ज़िला के लोगों को हर दिन मौत के डर से जूझना पड़ता है कि कब किस पर गोली चल जाये ख़ौफ़ के साये में ज़िले के लोग जीने को बिवश हैं। सूत्र बताते हैं कि ज़िले के सभी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना घटित हो रही है, जिसमे ज्यादा मामला ज़मीनी विवाद का बताया जाता है। बीती शाम को जमीनी विवाद में सरायरंजन थाना क्षेत्र में एक युवक को सिर में गोली मारी गयी थी, ठीक कुछ देर के बाद नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले में गोलीबारी की घटना घटित हो गई।