Big Breaking: चांदना पेट्रोल पम्प पर गोलीबारी, बाल-बाल बची नोजल मैन की जान। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर : अभी-अभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित चांदना पेट्रोल पम्प पर अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें नोजलकर्मी की जान बाल बाल-बच गया। गोली मारने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग निकले।



घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना व नगर थाना की पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं नोजल मैन से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बता दें की पिछले 6 माह से लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ा है अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ लगभग समाप्त हो गया है। दिनदहाड़े अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। सूत्रों ने बताया कि ज़िले के पुलिस कप्तान क्षेत्र में तो निकलते नहीं वही किसी भी थाना क्षेत्र में गस्ती नही किये जाने को लेकर अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Previous Post Next Post