समस्तीपुर: डायल 112 नंबर वाहन को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Samastipur News


समस्तीपुर, 8 जुलाई ( मोहम्मद नसीम)

 समस्तीपुर एसपी ह्रदय कांत के द्वारा गुरुवार को समस्तीपुर समाहरणालय से 112 नंबर युक्त आपातकालीन अनुक्रिया सहयोग प्रणाली वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन विभिन्न आपात स्थितियों से निपटने और पीड़ित व्यक्तियों को यथाशीघ्र बेहतर आपात सेवा 




प्रदान करने का काम करेगा। बिहार सरकार के द्वारा समस्तीपुर जिले को ऐसे नौ वाहन प्रदान किए गए हैं। मौके पर समस्तीपुर एसपी के द्वारा बताया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बुधवार को विधिवत इसकी शुरुआत के बहुत समस्तीपुर में भी यह सेवा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि आज समस्तीपुर में भी विधिवत हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया गया है। 



उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार के द्वारा अपनी महत्वकांक्षी योजना के तहत से शुरू किया गया है। जहां पीड़ित के द्वारा किसी भी आपात सहायता के लिए, जिसमें फायर ब्रिगेड, मेडिकल सहायता अथवा पुलिस की आवश्यकता को 112 नंबर पर डायल कर प्राप्त किया जा सकता है। 



उन्होंने बताया कि पहले अलग-अलग आपात स्थितियों से निपटने के लिए पीड़ितों को कई अलग-अलग नंबर डायल करने पड़ते थे लेकिन अब यह सारी सहायता एक ही नंबर से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल जिले के पांच थाना व ओपी क्षेत्रों में इन वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल टाउन थाना, मुफ्फसिल थाना, मथुरापुर ओपी और मुसरीघरारी एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मौके पर अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा एवं सदर अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Previous Post Next Post