BPSC 67th Exam: पेपर लीक मामले में बड़ी करवाई, DSP हिरासत में। Bihar News

 BPSC 67th Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने बीएसएपी-14 पटना के डीएसपी रंजीत रजक को हिरासत में लिया है। पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल ईओयू के दफ्तर में उनसे पूछताछ हो रही है। अब तक की जांच में डीएसपी के खिलाफ कई अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं।




सूत्रों के मुताबिक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 में तैनात डीएसपी रंजीत रजक पेपर लीक में शामिल रहे लोगों के लगातार संपर्क में थे। पेपर लीक से पहले और परीक्षा के दौरान ही नहीं, बल्कि उसके बाद भी वह फोन व अन्य माध्यमों से उनसे जुड़े हुए थे। साक्ष्य मिलने के बाद एसआईटी ने रंजित रजक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल वह हिरासत में हैं पर गिरफ्तारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पेपर लीक में गिरफ्तार किए गए कई लोगों के अलावा जो अब तक फरार हैं उनसे डीएसपी रंजीत रजक के करीबी संबंध बताए जाते हैं। पेपर लीक में उनकी गतिविधियां पूरी तरह संदिग्ध है।

इस बार नहीं होगी राह आसान
सूत्रों के मुताबिक डीएसपी रंजीत रजक पर लगे आरोप न सिर्फ गंभीर हैं बल्कि जांच एजेंसी के पास उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी है। ऐसे में बीपीएससी पेपर लीक मामले में रंजीत रजक की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक उनके परिवार के कई सदस्यों के साथ करीबी लोगों ने भी बीबीएससी परीक्षाओं के जरिए नौकरी पाई है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी गई है। 


Source: Hindustan

Previous Post Next Post