समस्तीपुर:बिहार में अपराध किस हद तब बढ़ गया है इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है। लेकिन समस्तीपुर जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह राज्य में बढ़ रही अपराध की पोल खोलने के लिए काफी है। जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने पहले एक युवक की जमकर पिटाई की और बाद में उसका ऐसा हाल किया, जिसे सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।बदमाशों ने सड़क पर युवक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे सड़क पर घसीटते हुए अपने साथ ले गए।
इस दौरान वह दर्द से चिल्ला रहा था, लेकिन किसी ने पहले उसकी मदद नहीं की। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। ये सारा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि असामाजिक तत्व के लोग युवक की पिटाई के बाद उसे बेरहमी से घसीटकर ले जा रहे हैं।घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कदम घाट से गोला पट्टी तक की बताई गई है, जहां युवक को घसीटा गया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों के विरोध करने के बाद सभी बदमाश पीड़ित को अधमरा छोड़कर भाग गए।स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पहचान दलसिंहसराय के संस्कृत विद्यालय रोड वार्ड संख्या-2 के रहने वाले पप्पू शाह के बेटे रंजन कुमार के रूप में की गई है। वहीं सूत्रों ने बताया कि रंजन कुमार काफी समय से कोचिंग क्लास करने जा रही छात्राओं के साथ छेडख़ानी किया करता था इसी को लेकर स्थनीय लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दिया है ! इस घटना को लेकर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है !